Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव में लगभग 81.38 प्रतिशत हुआ मतदान

सिरसा, 30 अक्टूबर।

For Detailed News-


रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ऐलनाबाद नरेंद्र पाल मलिक ने बताया कि 30 अक्टूबर शनिवार को ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव 2021 के लिए मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत लगभग 81.38 प्रतिशत रहा। शनिवार को प्रात: सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरु हो गई। पुरुषों के साथ-साथ महिला मतदाताओं ने भी बड़े उत्साह से अपने मत का प्रयोग किया। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर सभी बूथों पर किए गए बचाव प्रबंधों में मतदाताओं ने पूर्ण रुप से सहयोग किया। सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए और मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुरुषों व महिलाओं की अलग-अलग कतारें बनाई गई तथा सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान भी रखा गया।

https://propertyliquid.com