राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

ऐनकों के झंझट से जल्द छुटकारा दिलाएगी कोंटोरा विजन लेसिक सर्जरी : डा. अमरप्रीत कौर

सोहाना अस्पताल मोहाली में स्थापित हुई अति-आधुनिक लेसिक सर्जरी ई-एक्स-500

For Detailed News


मोहाली, 6 मई ( ): 
स्थानीय सोहाना अस्पताल के चीफ रिफ्रेरैटिक्व सर्जन डा. अमरप्रीत कौर ने कहा कि अति-आधुनिक कोंटोरा विजन लेसिक सर्जरी ऐसी तकनीक है, जिससे 10 मिनट में ही ऐनक से छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि 400 बैड वाले इस अस्पताल के एडवांस आई केयर सेंटर में इस तकनीक का आज श्री गुरु हरकृष्ण साहिब आई अस्पताल ट्रस्ट के चेयरमैन भाई दविन्द्र सिंह ने एक समारोह दौरान किया।


उन्होंने कहा कि ई-एक्स 500 नामक यह अति-आधुनिक लेसिक सर्जरी बहुत ही आसान तकनीक है। जिससे आंखें प्रति सैकेंड 500 गुणा बढिय़ा काम करना शुरू कर देती हैं। उन्होंने कहा कि सोहाना अस्पताल मोहाली ऐसा पहला अस्पताल बन गया है, जहां यह सुविधा मुहैया होगी।


उन्हों कहा कि इसके क्लीनिकल ट्रायल बहुत ही सफल साबित हुए हैं, जिससे आप्रेशन के कुछ पलों के बाद ही बेहतर तरीके की नजर दोबारा से आ जाती है। उन्होंने कहा कि इस विधि द्वारा कोरोना, पलकों का फडक़ना, आंखों के झपकने में आसानी आ जाना शामिल है, जिससे ना सिर्फ डाक्टरों को सुविधा मिलती है, बल्कि मरीज भी लंबे समय तक राहत हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि इस विधि के अलावा इस अस्पताल में और भी विश्व प्रसिद्ध तकनीकें उपलब्ध हैं, जिनसे आंखों के बेहतर इलाज हो सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि इंसान के स्वास्थ लिए आंखों की रोशनी का बहुत ज्यादा महत्व है। जिससे बिना इंसानी जिंदगी में अंधेरा छा जाता है। उन्होंने समूह लोगों को इस अति-आधुनिक सुविधा का लाभ लेने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि यह संस्था लोगों को बेहतर तकनीकों द्वारा इलाज की सुविधा मुहैया करवाती है।