आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

एसपी ने थानों के सभी मुंशियों की ली बैठक

For Detailed News-

थानों का रिकार्ड पूरी तरह अपडेट रखें: पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह

सिरसा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने जिला के सभी थानों के मुंशियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि थानों के रिकॉर्ड को पूरी तरह दुरुस्त रखें और पीएम विंडों, सीएम विंडो व हर समय पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का जवाब तुरंत संबंधित कार्यालयों में भेजें, ताकि उन शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान हो सके। थानों के मुंशियों को निर्देश दिए कि थानों का रिकार्ड पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत व अपडेट करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाने में आने वाली अन्य शिकायतों का भी निर्धारित समय अवधि में निपटान करें, ताकि फरियादी को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें व उनका सहयोग लें ताकि गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा लेकिन काम में लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

https://propertyliquid.com