*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

एसडीएम ने समाधान शिविर में ब्लाॅक रायपुररानी के 48 ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

28 मई तक प्रातः 6 बजे से 7:30 बजे तक आयुष विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण

For Detailed

पंचकुला , 26 मई    11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के उपलक्ष्य में महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा श्री संजीव वर्मा, आई0ए0एस0 के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग के द्वारा 21 जून 2025 को 11वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर आज ताउ देवी लाल स्टेडियम, सैक्टर-3 में लगभग 250 से अधिक स्कूलों के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पी0टी0आई0 व डी0पी0ई0 को योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास कराया गया ।

   डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अवसर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तहत 28 मई तक प्रातः 6 बजे से 7:30 बजे तक स्कूलों के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पी0टी0आई0 व डी0पी0आई0 को आयुष विभाग के योग विशेषज्ञा व खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण शिविर का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया तदोपरांत योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाते हुए इन यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई।

इस योग शिविर में आयुष विभाग के योग विशेषज्ञा रितू मित्तल उपस्थित रही।

https://propertyliquid.com