मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

एसडीएम ने मोरनी में सर्वे के कार्य का किया निरीक्षण

पंचकूला, 13 अप्रैल

For Detailed


एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया ने आज मोरनी क्षेत्र में चल रहे
राजस्व व वन विभाग की जमीन के सर्वे के कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि मोरनी में राजस्व व वन विभाग की जमीन के डिमार्केशन का  कार्य रोवर मशीन  द्वारा चल रहा है।
वन विभाग की जमीन कौन सी है राजस्व विभाग की कौन सी जमीन है इसके लिए डिमार्केशन का सर्वे किया जा रहा हैं।

इस अवसर पर राज्यसभा वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com