एसडीएम ने मिठाई की दुकानों पर जाकर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया
पनीर के लिए सैंपल, सफाई और स्वच्छता रखने के दिए निर्देश
एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया में आज सेक्टर 2 स्थित गुरु नानक स्वीट्स का खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया ।
उनके साथ फूड सेफ्टी ऑफिसर डाक्टर आजाद ने पनीर के सैंपल लिए इसके उपरांत श्री कटारिया ने सेक्टर 11 में सिंधी स्वीट्स और अनुपम स्वीट्स का दौरा किया और सफाई स्वच्छता का निरीक्षण किया और ज्यादा साफ सफाई के निर्देश दिए।
इसके बाद एसडीएम ने
सेक्टर 9 गोपाल स्वीट्स और अनुपम स्वीट्स का निरीक्षण किया और उन्होंने किचन में जाकर सफाई व्यवस्था की भी जांच की। इसके बाद श्री कटारिया ने खाद्य पदार्थों की एक्सपायरी डेट की भी जांच की और मिठाईयां की दुकानों में मालिकों को दुकानों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के को कहा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की कमी से बीमारियाँ फैलने का खतरा बना रहता है, इसलिए मिठाई और खाद्य दुकानों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
एसडीएम ने मार्केट में निरीक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा अपने बूथों के बाहर उत्पाद रखकर किए जा रहे अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि इससे न केवल आमजन को असुविधा होती है बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाजारों से अवैध अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटवाएं।
इस अवसर पर उनके साथ संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।