*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

एसडीएम ने बरवाला व रायपुररानी ब्लाॅक के बारिश के कारण हुए नुकसान का किया दौरा

For Detailed

पंचकूला, 3 सितंबर- एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया ने आज ब्लाॅक बरवाला व रायपुररानी में बारिश के पानी से नुकसान का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि बरवाला तहसील की बंदर घाटी की सडक बारिश के कारण टूट गई। इसके अलावा गांव नटवाल में डांगरी नदी का पानी आने से 25 एकड खेती खराब हो गई। गांव दिला में एक मकान, गांव बतौड में 6 मकान, खनौली में एक मकान, समानवा में एक मकान व प्राइमरी स्कूल में पानी भरने से इमारत गिरने की संभावना है। गांव मोली के अंडर पास में पानी भर गया।

इसके उपरांत श्री कटारिया ने सेक्टर-19 पंचकूला का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया।

इस अवसर पर बीडीपीओ बरवाला, सिंचाई विभाग के एसडीओ कुलदीप राघव, बीडीपीओ रायपुररानी, एमसी हरेंद्र मलिक, तहसीलदार भी उनके साथ थे।

https://propertyliquid.com