*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

एसडीएम ने बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी का किया दौरा

एसडीएम ने मौके पर मोईस्चर मीटर द्वारा गेहूं डालकर करी जांच

For Detailed

पंचकूला, 2 अप्रैल- एसडीएम  चंद्रकांत कटारिया ने आज बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होंने मंडी में पेयजल, साफ सफाई व टायलेट को चैक किया। उन्होने मंडी अधिकारियों को किसानों की फसलों का समय पर उठान व भुगतान करने के निर्देश दिए। इसमें कोताही की गुजाईश नही है।
उन्होंने मंडी में मौके पर आडतियों से व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की व सरसों व गेहूं की आडतियों द्वारा की गई तैयारियों के बारे में जानकारी ली।  
श्री कटारिया ने मोईस्चर मीटर द्वारा गेहूं डालकर उसकी जांच की। उन्होंने मार्केंटिंग बोर्ड के अधिकारियों को मंडी में किसानों व अन्य लोगों को दी जा रही सुविधा और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी गेहूं व सरसों की खरीद को लेकर गंभीर है। उनके निर्देश है कि किसानों को मंडियों में बेहतर सुविधाएं मिले व समय पर उनकी फसलों का उठान के साथ साथ भुगतान भी समय पर होना चाहिए।
हरियाणाा राज्य विपणन बोर्ड बरवाला के सचिव सुरेंद्र ने बताया कि अभी गेहूं मंडियों में आनी शुरू हो गई है।
उन्होंने एसडीएम को किसानों को किसी किस्म की परेशानी नही आएगी आश्वासन दिया।
इस अवसर पर हरियाणा माकेंटिंग बोर्ड के सचिव सुरेंद्र ढांडा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com