*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

एसडीएम ने नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया

उपायुक्त ने समय से नालों की सफाई और बाढ़ नियंत्रण को लेकर आवश्यक प्रबंध करने के दिए हैं निर्देश

पंचकूला, 4 जून।

For Detailed


उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के निर्देश पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने आज आने वाले समय में बारिश के मौसम को देखते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जिले में बाढ़ नियंत्रण के लिए किए जाने वाले उपायों और नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

एसडीएम में इस दौरान जहां नालो आदि की सफाई व्यवस्था को देखा तो वहां सड़कों की
व्यवस्था भी देखी। अधिकारियों के साथ एसडीएम सबसे पहले सेक्टर 19 पहुंचे और वहां पर उन्होंने नाले की सफाई व्यवस्था को देखा।

इसके बाद फेस टू अभयपुर नाला, एमडीसी के पास नाले की सफाई, ओल्ड पंचकूला के पास नाले की ब्लॉकेज को देखा और सफाई में गति लाने को कहा। इसके बाद घग्गर नदी की सफाई, बीड घग्गर, सुखदर्शनपुर आदि क्षेत्रों में दौरा किया।
विदित रहे कि बीते रोज ही उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक लेकर समय से नालों की सफाई करने और आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए थे और एसडीएम चंद्रकांत कटारिया को जिम्मेदारी सौंपी थी।

एसडीएम के साथ, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, सिंचाई विभाग के एसडीओ मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com