*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

एसडीएम ने दिखाई जल बचाओ साइकिल यात्रा को झंडी

ऐलनाबाद, 25 नवंबर।

एसडीएम ने दिखाई जल बचाओ साइकिल यात्रा को झंडी

जल बचाओ साइकिल यात्रा गांव-गांव पहुंच कर करेगी आमजन को जागरूक


                 उपमंडल अधिकारी ना. संयम गर्ग ने सोमवार को उपमंडल कार्यालय प्रांगण से जल बचाव साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जल शक्ति अभियान के तहत इस जल बचाओ साइकिल यात्रा का आयोजन जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सिरसा द्वारा किया गया।

एसडीएम ने दिखाई जल बचाओ साइकिल यात्रा को झंडी


                 एसडीएम संयम गर्र्ग ने जल बचाव साइकिल यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि यह यात्रा गांव-गांव पहुंच कर ग्रामीणों को जल के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी। साइकिल यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक गांव में लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा पर्यावरण का विशेष ध्यान रखना है। यात्र के दौरान गांवों में सभाएं की जाएंगी। इसके अलावा स्कूलों में स्कूल कैबिनेट का आयोजन कर विद्यार्थियों को जल के महत्व से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल अनमोल है, दिन प्रतिदिन भूजल स्तर पर भी गिरता जा रहा है, जो कि एक चिंता का विषय है। जल संरक्षण के प्रति आमजन में सजगता नहीं आई तो निकट भविष्य में इसके और भी गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे जल बचाओ व संरक्षण में सहयोग करें।


                 उन्होंने बताया कि सोमवार को यह यात्रा गांव किशनपुरा, काशी का बास, नीमला, धोलपालिया, बेहरवाला खुर्द व तलवाड़ा खुर्द, 26 नवंबर को गांव ठोबरियां, मिर्जापुर, अमृतसर खुर्द व कलां, संतनगर जीवन नगर तथा ममेरा कलां, 27 नवंबर को गांव मौजुखेड़ा, पट्टïी कृपाल, हुमायुखेड़ा, शेखुखेड़ा, रत्ताखेड़ा, कुत्ताबढ़, कोटली, केशुपुरा में जाएगी तथा गांव मल्लेकां में जल बचाओ साइकिल यात्रा सम्पन्न होगी।

Watch This Video Till End….