*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

एसडीएम ने किया सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षाओं का औचक निरीक्षण

जिला में 24 परीक्षा सेंटर पर लगभग 12500 विद्यार्थी दे रहे परीक्षाएं  

जिला शिक्षा अधिकारी ने भी किया वार्षिक परीक्षाओं का निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला 27 फरवरी – एसडीएम चन्द्रकांत कटारिया की अध्यक्षता में गठित फ्लाईंग टीम ने राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 17 एवं अन्य कई जगह पर चल रहे सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा का औचक निरीक्षण कर परीक्षाओं का अवलोकन किया।

एसडीएम के औचक निरीक्षक के दौरान सभी विद्यार्थी समुचित रूप से परीक्षा दे रहे थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षाएं संचालित की जा रही है। इन दसवीं और बाहरवीं परीक्षाओं के संचालन के लिए जिला में चार फ्लाईंग टीमें गठित की गई है। इनमें एक एक टीम एसडीएम एवं जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई हैं। इसके अलावा दो टीमें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की जो परीक्षाओं को संचालित करवा रही है।

उन्होंने बताया कि दसवीं और बाहरवीं की वार्षिक परीक्षाओं के संचालन के लिए जिला में 24 सेंटर बनाए गए है। इनमें लगभग 12500 विद्यार्थी परीक्षाएं दे रहे है और यह परीक्षाएं 19 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं दोहपर 12.30 बजे से 3.00 बजे तक संचालित की जा रही है। उन्होंने जैनेन्द्रा स्कूल में चल रहे दो सेंटर, सैक्टर 6 स्कूल और सेक्टर 15 के पीएमश्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया।

इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक की अध्यक्षता में गठित टीम ने भी सेक्टर 6, 15 एवं सेक्टर 17 में स्थित स्कूलों में वार्षिक परीक्षा सेंटरों का दौरा कर वार्षिक परीक्षाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीओ वीरेन्द्र, प्राचार्य आस्था मौजूद रही।

https://propertyliquid.com