आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

एसडीएम ने ओवर लोडिंग मामले में किया ट्रक का चालान

डबवाली, 28 अक्तूबर।


               एसडीएम अश्वनी कुमार ने बुधवार को स्थानीय बिश्रोई मंदिर के पास ओवर लोडिंग को लेकर रोड़ी से भरे ट्रक चालक का एक लाख 44 हजार रुपये का चालान किया। निर्धारित मापदंडों की पालना न करने पर एसडीएम ने ओवर लोडिंग व यातायात नियमों की अनदेखी करने पर ट्रक चालक पर जुर्माना किया।

For Detailed News-


                इस दौरान एसडीएम ने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत मे बक्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वाहन चालक निर्धारित गति अनुसार ही वाहन चलाएं क्योंकि अत्यधिक गति होने से हादसे होने का अंदेशा रहता है जिससे खुद के साथ-साथ दूसरों को भी जानमाल का नुकसान होता है। इसके अलावा दुपहिया वाहन चालक भी वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना के साथ-साथ हेलमेट जरुर लगाएं।

https://propertyliquid.com