*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

एसडीएम जयवीर यादव ने मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर जीर्णोद्धार कार्य की ली जानकारी

सिरसा, 10 अगस्त।

For Detailed News-


एसडीएम जयवीर यादव ने मंगलवार को मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया और जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी ली। उन्होंने न्यूज रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल, पनिट्री रूम आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया सेंटर में चल रहे कार्यों के बारे में पत्रकार बंधुओं व संबंधित ठेकेदार से जानकारी ली।

https://propertyliquid.com


एसडीएम जयवीर यादव ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि मीडिया सेंटर का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए तथा गुणवत्ता युक्त निर्माण सामग्री का प्रयोग करें। उन्होंने पत्रकार बंधुओं के लिए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पत्रकार बंधुओं के लिए मीडिया सेंटर बहुत अहम स्थान है और सरकार का प्रयास है कि उन्हें हर प्रकार की सुविधा मुहैया हो। प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों की सुविधा के लिए मीडिया सैंटर बनाए गए हैं। मीडिया समाज का सबसे मजबूत स्तम्भ है जो सदैव समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका का अदा करते हैं। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन का प्रयास है कि पत्रकारों के कल्याणार्थ हर संभव सुविधाएं मुहैया करवाई जाए ताकि उन्हें पत्रकारिता कार्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो।