एसडीएम जयवीर यादव ने किया जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन
एसडीएम जयवीर यादव ने शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से देश के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा प्रदेश के वीर सेनानियों के योगदान के बारे में जानकारी दी जा रही है।
एसडीएम ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को अभिलेखों के माध्यम से आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इस डिजिटल प्रदर्शनी में देश की आजादी में योगदान देने वाले वीरों के जीवन से जुड़ी अहम जानकारी है। युवाओं को यह प्रदर्शनी जरूर देखनी चाहिए जिससे वे हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों व क्रांतिकारियों के बलिदान से परिचित हो। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस प्रदर्शनी का अवलोकन करें और देश की आजादी में योगदान देने वाले वीरों के जीवन से जुड़ी अहम जानकारी प्राप्त करें।