एसडीएम जयवीर यादव की अध्यक्षता में कॉटन सीड ड्रील एवं पावर / बैटरी चालित स्प्रे पंपो का निकला ड्रा
जिला में कॉटन कल्टीवेशन स्कीम एवं स्टेट प्लान एससी स्कीम के तहत अनुदान पर दिए जाने वाले कृषि यंत्र कॉटन सीड ड्रील एंव पावर/बैटरी चालित स्प्रे पम्पों का ऑनलाइन ड्रा मंगलवार को उपमंडल अधिकारी (ना.), सिरसा जयवीर यादव की अध्यक्षता स्थानीय लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में निकाला गया।
सहायक कृषि अभियंता डीएस यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान कॉटन कल्टीवेशन स्कीम एवं स्टेट प्लान एससी स्कीम के तहत कृषि यंत्रों के लक्ष्य प्राप्त हुए थे। कॉटन कल्टीवेशन स्कीम के लिए 10 सितंबर 2020 तक विभागीय वैबसाइट एग्रीहरियाणासीआरएमडॉटकॉम पर बैटरी चालित स्प्रे पंप, पावर/इंजन चालित स्प्रे पंप, कॉटन सीड ड्रील के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसी प्रकार स्टेट प्लान एससी स्कीम के तहत 31 जुलाई 2020 तक बैटरी चालित स्प्रे पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। कॉटन कल्टीवेशन स्कीम के तहत 30 कॉटन सीड ड्रील के लक्ष्य के विरुद्ध 94 आवेदन, 200 पावर/र्ईंजन चालित स्प्रे पंप के लक्ष्य के विरुद्ध 601 आवेदन एवं 200 बैटरी चालित स्प्रे पंप के लक्ष्य के विरुद्ध 497 आवेदन प्राप्त हुए है। स्टेट प्लान एससी स्कीम मे 10 के लक्ष्य के विरुद्ध 17 आवेदन प्राप्त हुए है।
उन्होंने बताया कि सभी यंत्रों के लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति मे विभागीय दिशा-निर्देशानुसार आवेदकों को अनुदान के लिए ड्रा के माध्यम से चयन किया गया। कॉटन कल्टीवेशन स्कीम के तहत कॉटन सीड ड्रील के लिए 30, बैटरी ऑपरेटिड पंप के लिए 200, पावर ऑपरेटिड पंप के लिए 200 एवं स्टेट प्लान एससी स्कीम मे 10 सफल लाभार्थियों का चयन किया गया। इसके अतिरिक्त शेष बचे हुए आवेदकों की प्रतिक्षा का ड्रा निकाला गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सिरसा, उपमंडल कृषि अधिकारी, सिरसा, विषय विशेषज्ञ, एग्रो एवं आमंत्रित किए हुए किसान भी मौजूद थे।