State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

एमसी पंचकूला में आई 5 शिकायतों में से चार का मौके पर हुआ निपटान

For Detailed

पंचकूला, 5 नवम्बर – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा पांच समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही चार समस्याओं का समाधान किया गया।

 नगर निगम ज्वाइंट कमीश्नर श्री सिमरनजीत कौर ने बताया कि शिविर में 5 शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित चार शिकायों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। शहरवासी अक्षय मनी अग्रवाल ने अपने खाली प्लाट के प्रॉपर्टी टैक्स को ठीक करवाने की गुहार लगाई। बुढ़नपुर पंचकूला निवासी राज बाला ने अपने दोनों बेटों के नाम प्रॉपर्टी आईडी बनाने की शिकायत दी। शहर निवासी जितेन्द्र ने नो डयूज सर्टिफिकेट देने की अपील की। सेक्टर-19 निवासी गोपाल दास ने शिकायत में बताया कि उसकी प्रॉपर्टी आईडी ज्वाइंट है, विभाग से प्रॉपर्टी आईडी में दूसरे सदस्य का नाम जोड़ने की अपील की। सेक्टर-28 निवासी दर्शन रानी ने प्रॉपर्टी आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ने की गुहार लगाई।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com