*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

एमसी कार्यालयों में आई 5 शिकायतों में से 4 का मौके पर हुआ निपटान

For Detailed

पंचकूला, 8 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय व नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा पांच समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही चार समस्याओं का समाधान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में तीन शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित तीन शिकायों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-20 निवासी हेप्पी सिंह ने अलाटमेंट से पहले का बकाया निकालने के बाद टैक्स अपडेट करने की गुहार लगाई। अन्य शिकायतकर्ता ने प्रॉपर्टी आईडी में मालिक और अन्य जानकारी को अपडेट करवाने की अपील की। भरत नगर कालका निवासी आरके सिंह ने गली में स्लैब बिछाने की गुहार लगाई। वहीं बिशनदास शर्मा ने प्रॉपर्टी का टैक्स ठीक करवाने की अपील की।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com