Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

एमसी कार्यालयों में आई 4 शिकायतों में से तीन का मौके पर हुआ निपटान

For Detailed

पंचकूला, 12 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय व नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा चार समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही तीन समस्याओं का समाधान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में चार शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित तीन शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-12 निवासी गुरमीत कौर ने अपने जायदाद की तस्दीक मलकियत अन्दरून आबादी करवाने की अपील की। सेक्टर-27 निवासी सोमदत्त जोशी ने अपनी प्रॉपर्टी आईडी में पता ठीक करवाने की गुहार लगाई। सेक्टर-4 एमडीसी निवासी एनएस बैंस ने प्लाट की अलॉटमेंट को एक्सटेंड करने की अपील की। कालका निवासी हुकम चंद ने स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने की गुहार लगाई।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com