*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

एनआईडी हरियाणा ने हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयरमेंट, पंचकुला के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

-एचडब्ल्यूएसपीएसएचआई की संगठन सचिव श्रीमती सुनीता खरब और एनआईडीएच की निदेशक डॉ वनिता आहूजा द्वारा किए गए हस्ताक्षर

For Detailed News

पंचकूला, 23 अप्रैल- कुरुक्षेत्र में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन हरियाणा (एनआईडीएच) और वेलफेयर सोसाइटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयरमेंट, (एचडब्ल्यूएसपीएसएचआई) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर एचडब्ल्यूएसपीएसएचआई की संगठन सचिव श्रीमती सुनीता खरब और एनआईडीएच की निदेशक डॉ वनिता आहूजा द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं, जो कि डिजाइन और पहुंच के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है।


 इस संबध में जानकारी देते हुए हरियाणा वेलफेयर सोसायटी फाॅर पर्ससन विद स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयरमेंट पंचकूला की सहायक निदेशक श्रीमती सीमा ने बताया कि यह समावेशी डिजाइन स्पेस के लिए सहयोग की दिशा में एक अनूठा कदम है और मूक-बधिर समुदाय को बड़े पैमाने पर सुविधा प्रदान करने की दिशा में दोनों संस्थानों के लिए पारस्परिक रूप से लाभदायक सिद्ध होगा। एचडब्ल्यूएसपीएसएचआई पंचकूला 1971 से हरियाणा में आठ केंद्रों के साथ मूकबधिर शिक्षा और पुनर्वास के साथ काम करने वाले सबसे बड़े संगठनों में से एक है। डॉ शरणजीत कौर की अध्यक्षता में संगठन ने 24 राज्य पुरस्कार और 3 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं और साथ ही प्रारंभिक हस्तक्षेप, डिजिटल साइन लैंग्वेज लैब, डेफ हुनर, और समग्र पहुंच से अग्रणी काम कर रहा है, जिसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। एनआईडी हरियाणा 2016 में स्थापित किया गया था और बीडीएस डिग्री प्रोग्राम का आयोजन कर रहा है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि इस समझौता ज्ञापन के साथ, दोनों संगठन यूनिवर्सल डिजाइन के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ प्रभावी और बेहतर सीखने के अनुभव की दिशा में काम करेंगे।