*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

*एनआईए  में योग हॉल और एंटी-ओबेसिटी शिविर आयोजित* 

*स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम* 

For Detailed

पंचकूला 5 मार्च – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान  में योग हॉल और एंटी-ओबेसिटी शिविर का आयोजन किया गया। यह पहल समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

इस शुभारंभ  अवसर पर प्रो. सतीश गंधर्व, डीन इंचार्ज, डॉ. गौरव कुमार गर्ग, डीएमएस, और प्रो. प्रह्लाद रघु, प्रोफेसर, शरीर रचना विभाग  शामिल हुए जिसमें संकाय सदस्य , छात्र और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

शिविर में डॉ. पूजा हसन, सहायक प्रोफेसर, स्वास्थ वृत्त एवं योग विभाग ने विस्तार से विचार व्यक्त किए। उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने का एक प्रभावी साधन बताया। 

 उन्होंने मोटापे की बढ़ती समस्या को एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती बताते हुए इस पर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्तर से लेकर सामुदायिक और संपूर्ण स्वास्थ्य प्रणाली तक, सभी को इस समस्या के समाधान के लिए एक निवारक और सक्रिय दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि यह पहल एनआईए पंचकूला की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो आयुर्वेद और योग आधारित स्वास्थ्य समाधान को प्रोत्साहित कर लोगों को स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है।

https://propertyliquid.com