एचएसआईआईडीसी द्वारा बरवाला ओद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रियल प्लाटों की ई नीलामी के लिए 28 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
नीलामी की संभावित तिथि 18 मार्च निर्धारित
एनएच-73 के साथ सटे बरवाला औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग की अपार सभांवनाएं
पंचकूला, 20 फरवरी- हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) द्वारा बरवाला ओद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रियल प्लाटों की ई नीलामी के लिए 28 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए है, जिनकी नीलामी की संभावित तिथि 18 मार्च निर्धारित की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एचएसआईआईडीसी बरवाला के एस्टेट मैनेजर श्री योगेश कौशिक ने बताया कि एचएसआईआईडीसी में इंडस्ट्रियल प्लाट बेचने की कवायद शुरू हो गई है। ई-निलामी के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रियल प्लाट खरीदे जा सकते है। प्लाट खरीदने के लिए ई नीलामी 18 मार्च संभावित है। ई नीलामी में भाग लेने के लिए 28 फरवरी तक हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत सरंचना विकास निगम के पोर्टल https://hsiidc.bidx.in पर पंजीकरण किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि बरवाला ओद्योगिक क्षेत्र, पंचकूला- यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग 73 के साथ स्थित होने से यंहा उद्योग की अपार सभंवानांए है और यंहा औद्योगिक गतिविधियां लगातार बढ रही हैं। उन्होने बताया कि 1012.50 वर्ग मीटर, 4050 वर्ग मीटर, 4900 वर्ग मीटर, 5800 वर्ग मीटर, 7000 वर्ग मीटर, 8300 वर्ग मीटर, 9000 वर्ग मीटर और 10165 वर्ग मीटर के इन प्लाटों को निगम की ओर से ई नीलामी से बेचने की प्रक्रिया चल रही है। यहां कोई भी फैक्टरी अपनी यूनिट स्थपित कर सकती है। 1012.50 वर्ग मीटर के कुछ ही प्लाट शेष बचे है। अतः इच्छुक आवेदक ई नीलामी के लिए 28 फरवरी तक पंजीकरण करवाएं।
उन्होंने बताया कि प्लाट का संभावित मूल्य 22,200 रुपये रखा गया है। एक प्लाट के लिए आधार मूल्य से ज्यादा जिसकी बोली होगी, उसके नाम प्लाट की बोली छोड़ दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट www.hsiidc.org.in और www.hsiidc.bidx.in पर उपलब्ध ब्राउशर को देखा जा सकता है और हैल्प लाईन नंबर 96939-91992 व ई मेल आईडी hsiidc.eauction.bidx@gmail.com पर सोमवार से शुक्रवार प्रातः 9ः30 बजे से सायं 6ः45 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।