ऊर्जा सरंक्षण सप्ताह के तहत ऑनलाइन प्रतियोगिताएं होगी आयोजित : एडीसी उत्तम सिंह
सिरसा, 18 दिसंबर। नवीन एवं नवीकरणीय विभाग / हरेडा द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। विभाग द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंर्तगत विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 25 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि कोविड-19 की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से ऑनलाइन क्विज, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिग, सोल्फी, विडियो मेंकिग, जुनियर होम एनर्जी एडिटर इत्यादि आयोजित की जा रही है। इन प्रतियोगिओं में छात्र-छात्राओं से लेकर सामान्य नागरिक सभी हिस्सा ले सकते है। इन सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी उनके ई-मेल आईडी पर भेजे जाऐंगे।
इस तरह से सकते हैं प्रतियोगिता में भाग :
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताओं के नियम व इनमें भाग लेने के इच्छुक अपने स्मार्ट फोन से इसीडब्ल्यू20 लिख कर 81687-75526 पर व्हाट्सप्प करें ताकि उन्हें रजिस्ट्रेशन लिंक भेजा जा सके और इच्छुक प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले सके। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य जन जागरण में ऊर्जा संरक्षण, ऊर्जा दक्षता एवं ऊर्जा के नवीनकरणीय स्त्रोंतो को बढावा देना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2020 है। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट व विजेताओं को पुरूस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन बीईई व हरेडा के द्वारा किया जा रहा है।