World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

ऊर्जा संरक्षण के लिए दिए जाएंगे पुरस्कार, 23 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन : अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा

सिरसा, 08 दिसंबर।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि राज्य सरकार ने ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने तथा बिजली खपत को कम करने के उद्देश्य से वर्ष 2020-21 के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए इच्छुक लाभार्थी 23 दिसंबर तक अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के नवीं एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग के कमरा नंबर 54 में संपर्क कर सकते हैं।


उन्होंने बताया कि बिजली के नए-नए उपकरण के अस्तित्व में आने के कारण बिजली की मांग तेजी से बढ रही है, लेकिन बिजली बनाने के परम्परागत स्त्रोत भी उसी तेजी से घटते जा रहे है। ऐसे में ऊर्जा संरक्षण के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग ही उर्जा संरक्षण का साधन है। हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने व बिजली की खपत को कम करने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार के तौर पर 2 लाख रुपये तक का पुरस्कार दिए जाऐगें।


उन्होंने बताया कि बड़े औद्योगिक व व्यवसायिक संस्थानों (एक मेगावाट से अधिक लोड के उपभोक्ता को) पुरस्कार राशि के तौर पर सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। पंजीकृत एमएसएमई औद्योगिक संस्थान (बडे औद्योगिक व छोट औद्योगिक) जिनका कनेक्टेड लोड 100 किलोवाट से 500 किलोवाट तक है, उन्हें प्रथम पुरस्कार के तौर पर 50 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड सहित व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 25 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड तथा जिनका कनेक्टेड लोड 500 किलोवाट से एक मेगावाट तक है, उन्हें प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 50 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड तथा जिनका कनेक्टेड लोड एक मेगावाट या इससे अधिक है, उन्हें प्रथम पुरस्कार के तौर पर 2 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि किसी भी प्रकार के व्यावसायिक भवन जैसे शॉपिंग मॉल/प्लाजा/होटल/अस्पताल/कॉर्पोरेट/रिसॉर्ट इत्यादि में जिनका कनेक्टेड लोड एक मेगावाट या इससे अधिक है, उन्हें प्रथम पुरस्कार के तौर पर 2 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड तथा जिनका कनेक्टेड लोड 100 किलोवाट से एक मेगावाट तक है, उन्हें प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 50 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड दी जाएगी।


उन्होंने बताया कि सरकारी भवन व ऑफिस जिन्होंने जीआरआईएचए/ईसी,बीसी/ग्रीन बिल्डिंग के मानकों पर बिल्डिंग बनाई है, जिनका कनेक्टेड 500 किलोवाट या इससे अधिक है, उन्हे प्रथम पुरस्कार के तौर पर 2 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड तथा जिनका लोड 30 किलोवाट से 500 किलोवाट तक है, उन्हें प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 50 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड सहित दी जाऐगी। सरकारी सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान इत्यादि, जिनका कनेक्टेड लोड 30 किलोवाट तक है, उन्हे प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 50 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड तथा जिनका लोड 100 किलोवाट तक है, उन्हे प्रथम पुरस्कार के तौर पर 2 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड दी जाऐगी।
उन्होंने बताया कि उर्जा सरक्षंण, अक्षय ऊर्जा व ऊर्जा की बचत हेतु नई तकनीक व अविष्कारों में प्रथम पुरस्कार के तौर पर 2 लाख रुपये, प्रश्स्ति पत्र एवं शील्ड व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड सहित दी जाऐगी। सर्वश्रेष्ठ उर्जा लेखा परीक्षा/ग्रीन बिल्डिंग/ईसीबीसी कार्यान्वयन फर्म/एजेंसियों मे प्रथम व द्वितीया स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र के साथ शिल्ड दी जाऐगी। इच्छुक लाभार्थी अपने आवेदन 23 दिसंबर तक कार्यालय में जमा करवाए व इस स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आप अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में नवीं एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, कमरा नंबर 54 में सम्पर्क कर सकते है।