*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया अनाजमंडी सिरसा का दौरा

किसानों व आढ़तियों के सहयोग से सफलतापूर्वक हो रही खरीद प्रक्रिया : उपमुख्यमंत्री
-कहा, प्रदेश सरकार खरीदी गई फसलों का कर रही साथ-साथ भुगतान

सिरसा, 25 अप्रैल।

For Detailed


हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को सिरसा दौरा कार्यक्रम के दौरान अनाजमंडी सिरसा का भी दौरा किया तथा खरीद व उठान कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों व आढ़तियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान तुरंत कराने के निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि अनाजमंडियों में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए तथा खरीद कार्य सुचारू रूप से चलना चाहिए। मंडियों से खरीदी जा चुकी फसल का उठान भी जल्द होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी मुलाकात कर खरीद संबंधी प्रबंधों बारे बातचीत की। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर किसानों व आढ़तियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान तुरंत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीद कार्यों में किसानों को सहयोग अपेक्षित है और वे किसानों को धन्यवाद व्यक्त करते हैं कि पूरे प्रदेश में खरीद कार्यों में किसानों ने भरपूर सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे अनाजमंडियों से फसल का उठना जल्द सुनिश्चित करें। आगामी कुछ दिन में सभी मंडियों से फसल का उठान कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को उनकी फसलों के दामों का भुगतान भी साथ-साथ कर रही है।

https://propertyliquid.com/