उप मंडलस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम दिलबाग सिंह करेंगे ध्वजारोहण
तहसीलदार हरकेश गुप्ता ने बताया कि 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को कोविड-19 की हिदायतों के तहत मनाया जाएगा। समारोह में एमएचए की गाइडलाइन की अनुपालना की जाएगी। उप मंडलस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार अतिरिक्त अनाज मंडी में मनाया जाएगा। बतौर मुख्यअतिथि एसडीएम दिलबाग सिंह ध्वजारोहण करेंगे व अपना संबोधन देंगे।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने व इससे बचाव के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस समारोह को सीमित दायरे में मनाया जाएगा। संक्रमण के चलते इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रात: 9.15 बजे राष्ट्रीय धुन के साथ मुख्यअतिथि ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण उपरांत प्रात: 9.20 बजे अपना संबोधन देंगे। उन्होंने बताया कि प्रात: 9.30 बजे पारितोषिक वितरण होगा। पारितोषिक वितरण के बाद राष्ट्रगान होगा।
तहसीलदार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर कोरोना संक्रमण बचाव संबंधी सभी हिदायतों व सावधानियों को अपनाया जाएगा। समारोह स्थल को पूरी तरह से सेेनेटाइज किया जाएगा। समारोह में केवल आमंत्रित व्यक्तियों को ही शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर सभी के लिए मॉस्क पहनना अनिवार्य होगा व सोशल डिस्टेसिंग की दृढता से अनुपालना की जाएगी।