उपायुक्त सतपाल शर्मा ने राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों का लिया जायज़ा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रहेंगे राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव के मुख्य अतिथि
पंचकूला अक्टूबर 26: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने घग्गर नदी के तट पर छठ घाट पहुंचकर 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री छठ मईया की पूजा-अर्चना में भाग लेंगे तथा घाट पर डूबते सूर्य देव को पहला अर्ध्य अर्पित करेंगे।
उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पीने के पानी, लाइटिंग , सुरक्षा व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालुओं, विशेष रूप से व्रती माताओं और बहनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि छठ पूजा महोत्सव को पूरी आस्था, श्रद्धा और गरिमा के साथ संपन्न कराया जाए।
अब इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी मानव मलिक , नगर निगम पंचकूला के संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता आशीष चौहान, छठ पूजा समिति के महासचिव इंद्रजीत चौरसिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।





