गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर किया गया - मुख्यमंत्री

* उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत*

*आजादी के अमृत काल में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर विधा व हर क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का किया जा रहा है आयोजन-उपायुक्त*

*अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार सुभाष चंद्र घोष ने नव स्वर रागनी की धुनों से बांधा समा*

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर- आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा आर जिला प्रशासन पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय सेक्टर -14 पंचकूला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में  पहुंचने पर कॉलेज की वाईस प्रिंसिपल डाॅ ऋतु यादव ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के समक्ष परंपरागत दीप प्रज्वलित करके किया।

*विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेल कूद की गतिविधियों में बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए*

इस मौके पर अपने संबोधन में  उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के काल में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर विधा व हर क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा और जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार पंडित सुभाष चंद्र घोष व उनकी टीम में शामिल कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। उन्होंने कहा की कलाकारों द्वारा आजादी के अमृत काल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर एक अनुकरणीय कार्य किया है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को संगीत के बारे में जानने और सुनने का मौका मिलता है। सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेल कूद की गतिविधियों में बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए तभी विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास होगा। 

call 9914976044

*माता-पिता और गुरू व्यक्ति के सबसे बड़े शुभचिंतक*

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने माता-पिता और गुरूओं को व्यक्ति के सबसे बडे शुभचिंतक बताते हुए कहा कि व्यक्ति की सफलता के पीछे माता पिता और गुरूओं का सबसे बडा योगदान होता है। उन्होने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि आज वे जो भी कुछ है अपने माता पिता व गुरूओं की वजह से हैं। उन्होने विद्यााथिर्यो से अपील करते हुए कहा कि माता पिता व गुरूओं का सम्मान ही सफलता की सर्वोतम सीढी हैं। आज का युग कंपयुटर व आईटी का युग है और इसी को ध्यान में रखते हुए विद्याार्थी मेहनत और लग्न से पढाई करें ताकि वे देश और प्रदेश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें। 

* श्री घोष ने G-20 में  शानदार प्रस्तुति देकर देश ही नही विदेशी मेहमानों का भी मन मोहा*

श्री सारवान ने कहा कि आज बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। देश की बेटियां राफेल व मिग आसमान में सफलतापूर्वक उडा रही है और शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्रों में भी नए नए आयाम स्थापित कर रही हैं। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर नवस्वर रागिनी वादक पंडित सुभाष चंद्र घोष की सराहना की। श्री घोष ने G-20 में  शानदार प्रस्तुति देकर देश ही नही विदेशी मेहमानों का भी मन मोहा। 

पंडित सुभाष चंद्र घोष मूलतः पश्चिम बंगाल से हैं और पदम विभूषण से अलंकृत सुप्रसिद्ध सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान साहब के शार्गिद हैं। वर्तमान में वे हरियाणा के निवासी है।

*अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार पंडित सुभाष चंद्र घोष ने वाद्य यंत्र नव स्वर रागनी के माध्यम से बजाई स्वर लहरियों से मोहा सभी का मन*

कार्यक्रम में संगीत के नए वाद्यय यंत्र नव स्वर रागनी की खोज करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार पंडित सुभाष चंद्र घोष ने अपने वाद्य यंत्र नव स्वर रागनी के माध्यम से बजाई स्वर लहरियों से सांस्कृतिक कार्यक्रम के हर क्षण को यादगार बना दिया। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम से किया। उन्होंने वाद्यय यंत्र नव स्वर रागनी व ताल के साथ-साथ हिन्दी फिल्मी गानों की धुन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके अलावा शास्त्रीय संगीत की शानदार प्रस्तुतियों से उन्होंने सभी को  संगीत की लहरियों के साथ बाधने का काम किया। कॉलेज परिसर संगीतमय हो गया और ेसंगीत की प्रस्तुति को सुनकर सैंकडों विद्यार्थियों ने खड़े होकर कलाकारों का अभिवादन किया। संगीत की विद्या और वाद्यय यंत्र को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ही सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंृखला में राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री सुशील सारवान  ने अंतर्राष्ट्रीय संगीतकार पंडित सुभाष चंद्र घोष व वाईस प्रिंसीपल डाॅ ऋतु यादव को मिमेंटो और शाल भेंट कर उनका अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री सुशील सारवान को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर उनका कार्यक्रम में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

*बाक्स* पंडित सुभाष चंद्र घोष व उनके साथी बंटी आर्य, सुरेश कुमार और सिद्धार्थ चटर्जी ने जैसे ही नव स्वर रागनी की तरंगों को छेड़ा तो सभागार का माहौल संगीतमय हो गया। इन कलाकारों ने आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर आधारित धुनों के माध्यम से श्रोताओं को देश भक्ति के रंग में रंग दिया ।विद्यार्थियों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। मंच संचालन की भूमिका राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 के संस्कृत अध्यापक श्री सुशील शास्त्री द्वारा बखूबी निभाई गई।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग डा0 अमित अग्रवाल के निर्देशानुसार इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंतर्राष्टड्ढ्रीय कलाकार सुभाष चंद्र घोष ने नव स्वर रागनी की बेहतरीन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने का काम किया।

इस अवसर पर एसोसियेट प्रोफेसर श्री अतुल खुल्लर, सहायक प्रोफेसर श्रीमती लाक्ष्या, सहित अन्य प्रोफेसर और विद्यार्थी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com