गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

*उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने गैस एजेंसियांे के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*

*गैस एजेंसियां करें सुनिश्चित, रेस्टोरेंट, ढाबों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर की न हो सप्लाई- श्री सारवान*

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज गैस एजेंसियां को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि गैस एजेंसियाँ सुनिश्चित करें कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को डोमेस्टिक गैस सिंलेडर की सप्लाई न हो।

 श्री सुशील सारवान आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला की विभिन्न गैस एजंेसियों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।  

उपायुक्त ने कहा कि यह देखने में आया है कि रेस्टोरेंट, ढाबों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा घरेलू गैस सिंलेडर का प्रयोग किया जा रहा है। गैस एजेंसी यह सुनिश्चित करें कि रेस्टोरेंट, ढाबों में केवल कमर्शियल सिलेंडर की ही सप्लाई की जाए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में प्रयोग किया जाने वाला सिलंेडर अंडरवेट न हो। उन्होने कहा कि यदि कोई भी गैस एजेंसी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में डोमेस्टिक गैस सिलंेडर की सप्लाई करती पाई गई तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी। 

श्री सारवान ने कहा कि संबंधित गैस एजेंसी गैस सिलेंडरों की सप्लाई करने वाले कर्मचारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश जारी करे ताकि इस तरीके की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को लागू करने में गैस एजेंसियों का अहम योगदान है और इसलिए उनकी जिम्मेदारी और बढ जाती है। समाज कल्याण की दिशा में गैस एजंेसियां बेहतर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि सभी गैस एजेंसियाँ वितरण प्रणाली को और सुदृढ करे ताकि उपभोक्ताओं का विश्वास और बढे।

इस अवसर पर डीएफएसओ नरेश कुमार और खाद्य एवं आपूर्ति निरिक्षक निर्मल सिंह भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com