*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने डीएलसीसी और डीएलजीसी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-विभागों को विभिन्न सेवाओं से संबंधित ओद्यौगिक संस्थाओं के लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निपटाने के दिये निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 23 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में डिस्ट्रिक्ट लैवल क्लीयरेंस कमेटी (डीएलसीसी) और डिस्ट्रिक्ट लैवल ग्रीवेंस कमेटी (डीएलजीसी) की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित विभागों को सभी लंबित मामलों का शीघ्र निपटान करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नगर निगम, हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम, खनन एवं भू विज्ञान विभाग और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में विभिन्न सेवाओं से संबंधित ओद्यौगिक संस्थाओं के लंबित आवेदनों की समीक्षा की और उन्हें जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिये।


उन्होंने निर्देश दिये कि संबंधित विभाग ओद्यौगिक संस्थानों से ‘‘इनवेस्ट हरियाणा’’ पोर्टल पर विभिन्न आवश्यक सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए 45 दिन के अंदर-अंदर सेवाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे मामले जो विभागों के मुख्यालय स्तर पर लंबित हैं, उन्हें उच्च अधिकारियों से चर्चा करके शीघ्र अति शीघ्र स्वीकृत करवाना सुनिश्चित करें ताकि आवेदनकर्ताओं को सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


बैठक में ओद्यौगिक विभाग पंचकूला के संयुक्त निदेशक गौरव शर्मा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा, खनन अधिकारी ओमदत्त शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।