*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत विभागों को स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों, शहीदों के परिवारों और आज़ादी की लड़ाई पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करने के दिये निर्देश

– जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए किया जाए कार्यक्रमों का आयोजन-डीसी
– 15 अगस्त 2023 तक देश भर में मनाया जा रहा है आज़ादी का अमृत महोत्सव

For Detailed News

पंचकूला, 25 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने विभागों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से देश के स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के साथ-साथ स्वर्णिम भारत को और आगे ले जाने के लिए भविष्य की योजनाओं की रूप-रेखा तैयार करने के निर्देश दिये।  


श्री महावीर कौशिक आज पंचकूला के लघु सचिवालय के सभागार में आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।  
उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में देश भर में 15 अगस्त 2023 तक आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।  जिला में भी इस  महोत्सव को  भव्य रूप में मनाते हुए  विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।


उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिये कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों, शहीदों के परिवारों और आज़ादी की लड़ाई पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिला में स्कूल, काॅलेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित पेंटिंग, वाद-विवाद, निबंध लेखन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाए। इसके अलावा एनजीओ, सामाजिक संस्थाओं तथा अन्य संस्थाओं को भी इस दिशा में कार्यक्रम और गतिविधियां करने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि वे भी अपने तरीके से इस महोत्सव को मनाएं।


उपायुक्त ने निर्देश दिये कि जिला में स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित स्थानो को चिन्हित कर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ताकि उस स्थान की महत्वता के बारे में लोगों को जानकारी मिल सके। उन्होंने विभागों को आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की सूची शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

https://propertyliquid.com/


बैठक में एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, कालका एसडीएम रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित मलहोत्रा, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला रेडक्रास सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल,  सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।