*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला स्तरीय क्लीयरेंय कमेटी और जिला स्तरीय टेलीकॉम कमेटी की बैठक की करी अध्यक्ष्ता

– संबंधित विभाग ओद्यौगिक इकाईयों और मोबाइल कंपनियों द्वारा आवेदन करने के 45 दिन के अंदर-अंदर उपलब्ध करवाएं सेवाएं

For Detailed News-

पंचकूला, 31 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी, जिला स्तरीय टेलीकॉम कमेटी तथा जिला स्तरीय ग्रिवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्ष्ता की और संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों को तय सयम सीमा में विभिन्न सेवाओं का लाभ देने के निर्देश दिये।


उपायुक्त ने निर्दश दिये कि संबंधित विभाग ओद्यौगिक इकाईयों और मोबाइल कंपनियों द्वारा आवेदन करने के 45 दिन के अंदर-अंदर सेवाएं उपलब्ध करवाएं।


उन्होंने कहा की आवेदकों  द्वारा निर्धारित दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाने पर  7 दिन का नोटिस जारी किया जाए और  यदि तब भी दस्तावेज जमा नहीं करवाए जाते तो ऐसे आवेदकों का आवेदन रद्द किया जाए।  उन्होंने निर्देश दिये कि विभागों के स्तर पर कोई भी आवेदन 45 दिनों से अधिक लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि विभागों से संबंधित सुविधाओं का लाभ लाभार्थी को तय समय के भीरत उपलब्ध करवाया जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।


उन्होंने कहा कि किसी की उद्यौग या ओद्यौगिक संस्था को सम्बंधित विभाग से  कोई भी शिकायत है तो वह हरियाणा एंटरप्राईजिज प्रोमोशन सेंटर के ऑनलाइन पोर्टल ग्राीवेंस रिड्रेसल सिस्टम पर अपलोड कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


बैठक में उपायुक्त ने जिन-जिन विभागों की सेवाओं की समीक्षा की उनमें खाद्य एवं औषधि प्रशासन, हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्रम विभाग, खनन एवं भूविज्ञान , लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम तथा नगर परिषद शामिल हैं।


बैठक में जिला शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राकेश संधु, ईओ कालका नगर परिषद निशा शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, जिला औद्योगिक केन्द्र के संयुक्त निदेशक ब्रिजपाल, इंडस्ट्रीज़ एक्टेंशन आॅफिसर रोहित टिंडल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, जिला सूचना प्रोद्यौगिकी अधिकारी सतपाल शर्मा सहित उद्यौगों व टैलीकॉम कमेटी के सदस्य तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।