उपायुक्त मुुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोकडाउन के चलते विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे 9 अस्थाई शैल्टर होम में 402 प्रवासी श्रमिकों को रखा जा रहा है।
पंचकूला 11 अप्रैल- उपायुक्त मुुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोकडाउन के चलते विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे 9 अस्थाई शैल्टर होम में 402 प्रवासी श्रमिकों को रखा जा रहा है।
इन लोगों को मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए प्रातःकाल के समय योगाभ्यास करवाए जा रहे है। उपायुक्त ने बताया कि इन शैल्टर होम में 1195 माईग्रेंट लोगों को रखने का प्रबंध किया गया है ताकि लोकडाउन के चलते प्रवासी श्रमिकों को किसी प्रकार की दिक्कतेें न आए। उन्होंने बताया कि सुबह के समय करवाए जा रहे योगाभ्यास से लोगों की दिनचर्या अच्छी बनी रहती है और स्वयं को स्वस्थ्य महसूस करते है। उन्होंने कहा कि इन शैल्टर होम में खाने, पीने के अलावा रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन इन केन्द्रों में रह रहे श्रमिकों के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को चाय नाश्ता का भी प्रबंध किया गया है तथा सभी स्थलों को नियमित रूप से सेनीटाईज किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 17 में 52, सामुदायिक केन्द्र प्राईमरी स्कूल सैक्टर 20 में 60, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी में 27 तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ में 25 माईगे्रंट लोेेगों के रहने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में 66, रायपुररानी में 11, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका में 118, राजकीय उच्च विद्यालय मंढावाला में 33 तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर में 10 व्यक्तियों को रखा जा रहा है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!