Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वीरवार को 256 मामले पोजिटिव आए।

पंचकूला 11 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वीरवार को 256 मामले पोजिटिव आए। इनमें 180 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 5017 मामले आए हैं जिनमें से 3812 पंचकूला के हैं। इनमें से 2508 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1264 मामले एक्टिव रह गए है और 50820 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि बडोना खुर्द, खेड़ा सीताराम, एमडीसी सैक्टर 6, 17, बीड़ घग्गर, बुढनपुर, पुलिस लाईन, भैंसा टिब्बा, नाडा साहेब, मौली, नानकपुर, रेहना, सैक्टर 25, में एक एक, रामगढ, एमडीसी सैक्टर 5, 7, 15, मंढावाला, बरवाला, सैक्टर 18, 19, 27 में दो दो, खटौली, सैक्टर 2, 15, 26, 29,रायपुररानी, में तीन तीन, सरकपुर, सैक्टर 11, 25, में चार चार, सैक्टर 10, सैक्टर 12, सैक्टर 6, 12 ए, अमरावती एन्कलेव में 5-5, सैक्टर 8, 9, 14 में 6-6, सैक्टर 20, 28 में 8-8, सैक्टर 21 में 10, कालका, पिंजौर में 4, 18 में 13, मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/