*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने किया रानियां के महिला महाविद्यालय का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सिरसा, 10 फरवरी।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बुधवार को जिला सिरसा के रानियां में महिला महाविद्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को अधूरे कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण से पहले उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में बैठक करके महिला महाविद्यालय के निर्माण व अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने बारे में विस्तार चर्चा की और इस संबंध में पूर्ण जानकारी भी प्राप्त की। महिला महाविद्यालय के निर्माण पर अब तक 13 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है। अभी भवन के साथ कुछ अधूरे कार्य शेष हैं, जिन पर 4 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी, जिसकी अप्रूवल सरकार के पास भेजी जा चुकी है।


              बैठक में अधिकारियों ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि रानियां महिला महाविद्यालय के निर्माण पर 13 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है। महाविद्यालय के भवन के साथ लगती जमीन का स्तर काफी नीचा है, जिसमें मिट्टी का भराव किया जाना है। इसके अलावा अन्य कार्य भी किए जाने हैं। इन सबके लिए 4 करोड़ से अधिक की राशि की अप्रूवल की जरूरत है। इसके लिए सरकार को स्वीकृति के लिए लिख दिया गया है और अपू्रवल मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, कार्यकारी अभियंता के.सी कंबोज, बीडीपीओ अनिल कुमार, स्कूल प्राचार्य महेंद्र प्रदीप सिंगला, मास्टर बूटा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


              उपायुक्त ने कहा कि उच्च अधिकारियों से बातचीत की जाएगी, ताकि जल्द से जल्द अप्रूवल मिल सके और महाविद्यालय के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा किया जा सके। बैठक उपरांत उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ महिला महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने महाविद्यालय के परिसर व कमरों का बारिकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां पर महिला महाविद्यालय की क्लासें चल रही हैं।