IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में मत्था टेका तथा लंगर भी ग्रहण किया

सिरसा, 08 नवंबर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मंगलवार को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर स्थानीय गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में पहुंच कर मत्था टेका और साध-संगत के साथ बैठक कर लंगर भी ग्रहण किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा चिल्ला साहिब से बाबा नरेंद्र सिंह ने उपायुक्त पार्थ गुप्ता को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। उनके साथ गुरु नानक मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान सुरेंद्र सिंह वैदवाला भी मौजूद थे।


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला वासियों को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि गुरुओं के वचन जनकल्याण के लिए हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। आज श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है, ऐसे में हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हमें गुरु के पद चिन्हों पर चलकर समाज के उत्थान के लिए मिलकर काम करें।


उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन का होना समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, इस प्रकार के आयोजन में आपसी भाईचारा बढ़ता है और मनुष्य बुराइयों से ऊपर उठकर समाज के भले के लिए कार्य करता है। हम सबको गुरुओं के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। सिख समाज हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में आगे बढ़-चढ़ कर भाग लेता आया है, खासकर प्रशासन द्वारा चलाए गए विभिन्न अभियानों में भी सिख समाज महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है।

ps://propertyliquid.com/