उपायुक्त ने स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं को घर पर जाकर किया सम्मानित
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं को उनके घर द्वार पर जाकर सम्मानित किया। उन्होंने वीरांगनाओं को शॉल भेंट किया और उनके कुशलक्षेम जाना।
उपायुक्त ने कहा कि देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की एकता व अखण्डता और सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। आज उन्हीं के बलिदानों के कारण हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने स्वतंत्रता सैनानियों की वीरांगनाओं से विचार सांझा किए और उनका कुशलक्षेम जाना।
उपायुक्त ने कांडा कालोनी स्थित स्वतंत्रता सेनानी शहीद राम कुमार की पत्नी इंद्रा देवी व फे्रंडस कालोनी स्थित स्वतंत्रता सेनानी शहीद निहाल सिंह की धर्मपत्नी रेशमा देवी को उनके निवास स्थान पर जाकर शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा सिरसा उप मंडल की अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं को भी घर पर जाकर ही सम्मानित किया गया। सिटीएम संदीप कुमार ने जलकौर पत्नी जीत सिंह निवासी गांव मल्लेकां, माडी देवी पत्नी सुरजा राम निवासी ढुकड़ा, पार्वती पत्नी बिशन सिंह निवासी गांव जमाल, संतोष देवी पत्नी कृष्ण कुमार निवासी गांव तरकांवाली व मामकौर पत्नी धनराज निवासी कुम्हारियां को उनके धर पर जाकर सम्मानित किया।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह को सीमित दायरे में मनाने का निर्णय लिया है। कोरोना की इस वैश्विक महामारी को हम सभी को मिलकर हराना है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर ही अबकी बार सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को घर द्वार पर जाकर ही सम्मानित का निर्णय लिया। इसी कड़ी में स्वयं उन्होंने व प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला के स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं को उनके घर जाकर शॉल भेंट कर सम्मानित किया।