Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

उपायुक्त ने स्किल डेवलेपमेंट कोर्स के पासआउट 82 प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र किए वितरित

उपायुक्त ने सभी को  उज्जवल भविष्य की बधाई व दी शुभकामनाए

For Detailed

पंचकूला, 23 अक्तूबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने लघु सचिवालय के माटिंग हाॅल में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना स्कीम के तहत जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा करवाए गए स्किल डेवलेपमेंट कोर्स के पासआउट लगभग 82 प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र वितरित किए।


उपायुक्त ने सभी को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई व शुभकामनाए दी। उन्होने कहा कि वे आज जो कुछ है वो अपने माता पिता और गुरूओं की बदौलत है। उन्होने कहा कि सभी को अपने गुरू व माता पिता का सम्मान करना चाहिए। ये स्किल डेवलेपमेंट कोर्स करने के बाद वो अपना रोजगार बेहतर ढंग से करने व समाज में अपना एक उत्तम स्थान बनाने योग्य हो जाएंगे।


उन्होने कहा कि जिनके हौसले बुलंद होते है वो अपने लक्ष्य को हासिल कर ही लेते है। उन्होने आगे कहा कि 82 प्रशिक्षुओ में से ज्यादातर बेटियां है, बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना एक नया आयाम स्थापित कर ही है। उन्होने कहा कि खेल, आर्मी, तथा अन्य क्षेत्रों में महिलाएं गोल्ड व सिलवर मैडल जीतकर हरियाणा का नाम दुनिया भर में रोशन कर रही है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन के दरवाजे हमेशा उनकी सहायता के लिए खुले रहेंगे।

https://propertyliquid.com