IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

उपायुक्त ने सरल परियोजनाओं एवं सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों के तुरंत निपटान करने के दिए निर्देश

डबवाली, 19 दिसंबर।             

उपायुक्त ने सरल परियोजनाओं एवं सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों के तुरंत निपटान करने के दिए निर्देश

           

   उपमंडल के नागरिकों की ओर से आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार ने बुधवार गत् सायं एसडीएम कार्यालय के सभागार में बैठक में सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि वे तयसमय में जनता की समस्याओं का निपटान करे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर किए जाने वाले कार्य तुरंत निपटाए जाए। सीएम विंडो, पीजी पोर्टल, सोशल मीडिया व वाट्सएप पर उनके द्वारा आई जनता की शिकायतों को तुरंत निपटान किया जाए।उन्होंने सभी लंबित शिकायतों का समय पर निपटान करने के आदेश दिए । इसके अलावा उपायुक्त ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित परियोजनाओं और योजनाओं की रिपोर्ट भेजे, की किस प्रोजेक्ट पर कितने प्रतिशत काम किया जा चुका है और शेष कार्य कब पुरा कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जो विकास कार्य मंजूर किए जा चुके है, उन पर क्या कार्रवाई चल रही है और कब शुरू करवाएं जाएगे, इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके भेजी जाए।उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं पर विचार विमर्श करते हुए अधिकारियों को इसमें तेजी लाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की ढिलाई व कौताही विभाग अपने स्तर पर न रखे। ढिलाई व कौताही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अधिकारी मुख्यमंत्री घोषणाओं पर अमल करते हुए गुणवत्तापूर्वक विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण करवाए।डीसी ने सक्षम हरियाणा योजना के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दिए निर्देश की बच्चों के लर्निंग लेवल में सुधार लाने के लिए योजना बनाएं। उपायुक्त ने सभी स्टार टीचरों से भी कहा कि सक्षम हरियाणा योजना के तहत बच्चों को उनकी कक्षा के अनुसार उनके ज्ञान में वृद्धि करने के कार्य में अपना अपेक्षित सहयोग दें।कई स्कूलों ने उम्मीद से बेहतर परिणाम दिया है। सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है कि बच्चे को बेसिक नॉलेज होनी चाहिए, इसके लिए टीचर एक महत्वपूर्ण कड़ी है। शिक्षा विभाग अवकाश के दिनों में अध्यापकों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाएं और उन्हें बच्चों के लर्निंग लेवल सुधार के लिए उठाए जाने वाले कदमों बारे विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। बैठक में उपायुक्त ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को और अधिक प्रबल बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने उपमंडल स्तर पर बेटी उत्सव के आयोजन करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को जड़मूल से समाप्त करने को लेकर जागरूकता के लिए स्कूलों व कॉलेजों में स्लोगन एवं प्रश्रोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गांवों में ग्रामसभा या अन्य बैठक/कार्यक्रमों का आयोजन करके महिलाओं में बेटियों के प्रति जागरूकता लाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कन्या भू्रणहत्या या लिंग जांच करने वालों पर पैनी नजर रखें। इसके लिए क्षेत्र में निगरानी टीमों का गठन किया जाए। यदि कहीं पर कन्या भू्रणहत्या या लिंग जांच की सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस कार्यवाई करवाई जाए।                                                                         

बैठक में एसडीएम डा० विनेश कुमार, डीएसपी कुलदीप बैनिवाल, बीडीपीओ सोमवीर, नगरपालिका सचिव ऋषिकेश, सीडीपीओ कविता रानी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!