19 जनवरी को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का पहला सामान्य चुनाव

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

-जल्द से जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

-उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 13 दिसंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागाार में समाधान शिविर में वार्ड नंबर-3 मंजू की पानी की समस्या को लेकर पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता को जल्दी से जल्दी पाईप डालकर समस्या का निदान करने के निर्देश दिए ताकि उनको समय पर पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा सके।


उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होनंे बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविर का प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजन किया जा रहा है।
उपायुक्त ने रत्तेवाली गांव केे राजेश की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सरकारी रास्ते पर कब्जा को लेकर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने आज समाधान शिविर में जिला के लोगों की 11 समस्याएं सुनी, इन समस्याओं के जल्दी से जल्दी समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


उन्होंने बताया कि हम सभी यहां पर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रहे हैं। हमारा कत्र्तव्य है कि जिले की जनता अपने कार्यो के लिए कार्यालयों के चक्कर पर चक्कर काट कर परेशान ना हो। उनकी समस्याओं के त्वरित निदान के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने पूरे प्रदेश में समाधान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया हैं और स्वयं मुख्यमंत्री समाधान शिविर से जुडकर शिविर में हो रही कार्रवाही की मोनिटरिंग करते है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से गंभीरता से और प्राथमिकता के आधार पर लोगों के समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, नगर परिषद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिरकण, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, मछली पालन विभाग, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी तथा अन्य संबंधित विभाग सीधे शिविर में उपस्थित रह कर लोगों की समस्या का शीघ्रता से समाधान के लिए उपस्थित रहते हैं।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, नगराधीश विश्वनाथ, डीईओ सतपाल कौशिक, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एसीपी सुरेंद्र कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com