उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी 22 लोगों की शिकायतें
संबंधित विभागों को शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करने के दिए निर्देश
पंचकूला, 28 अगस्त- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में लगे समाधान शिविर में 22 लोगों की शिकायतें सुनी और उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को लोगों की शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए।
शिविर में गुरचरण, ग्राम पंचायत चिकन निवासी की सीनीयर सैकेंडरी स्कूल के बाहर छुटटी के समय कुछ शरारती तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की शिकायत पर डीसीपी को मामले की जांच कर पुलिस वाहन खडा करने के निर्देश दिए।
एक अन्य शिकायत में गांव रायतन के गंामीणों की बिजली के 10 घंटे के कट लगने की शिकायत पर उपायुक्त ने एक्सईएन यूएचबीवीएन को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविरों की मानिटरिंग खुद मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करते है। समाधान शिविर का मुख्य उदेश्य आमजन की समस्याओं का निवारण करना है। इस कडी में पंचकूला में भी उपायुक्त कार्यालय में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं सुनी जाती है। उन्होंने सभी अधिकारियों को बिना विलम्ब किए जिलावासियों की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में पहचान पत्र, निशानदेही, आर्थिक मदद, पेंशन, बरसाती पानी को ड्रेन में डाईवर्ट करना जैसी समस्याएं सुनी।
इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, नगर निगम संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।