उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

स्वच्छता को एक आंदोलन का रूप देकर पंचकूला को अव्वल बनाने को किया प्रोत्साहित

नगर निगम आयुक्त ने उपायुक्त को टीम की ओर से पंचकूला के स्वच्छ रखने का दिया आश्वासन

For Detailed

पंचकूला, 25 अगस्त- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने पंचकूला जिला को स्वच्छ बनाने के लिए सेक्टर-15 के सामुदायिक केंद्र में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को आपस में तालमेल व जन सहयोग लेकर पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की शपथ दिलवाई।
उपायुक्त ने 24 अगस्त से 7 नवंबर 2025 तक पंचकूला को 11 सप्ताह के अंदर जनभागीदारी सुनिश्चित कर स्वच्छता को एक आंदोलन के रूप में अपनाकर स्वच्छ बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा जब हम अपने घर अपनी गली, अपने कार्यालय, मौहल्ले से शुरूआत करेंगे और लोगों को भी सफाई रखने के लिए टीम के रूप में साथ जोडकर जागरूक करेंगे। इस अवसर पर एक व्हट्सअप नंबर 9696120120 भी उपायुक्त ने घोषणा की कि जिले का कोई भी नागरिक इस नंबर पर अपने गली मोहल्ले की गंदगी की फोटो खींच कर भेज सकता है। 24 घंटे कें अंदर नगर निगम की टीम उस जगह को साफ करने का कार्य करेगी।
 उपायुक्त ने सभी से स्वच्छता एप को भी अपने-अपने फोन में डाउनलोड करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, नाॅन गाॅरमेंट ओरगेंनाईजेशन और जिलावासियों की मदद से स्वच्छता अभियान/जागरूकता अभियान से जुडकर जिले को साफ सुथरा रखे ताकि पंचकूला भी आने वाले समय में करनाल व चंडीगढ से स्वच्छता के मामले में आगे निकले और लोग भी पंचकूला के स्वच्छता की तारीफ करे।

उपायुक्त ने हर गली, हर मौहल्ला स्वच्छ हरियाणा की पहचान के माध्यम से पंचकूला के हर मकान, हर कोना, हर सेक्टर को स्वच्छ रखकर स्वच्छ पंचकूला व  स्वच्छ हरियाणा की पहचान बनाने की अपील की।

इससे पूर्व उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में स्वच्छ पंचकूला को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करके सभी विभागों से टीम के रूप में कार्य करके पंचकूला को स्वच्छ व अव्वल जिला बनाने की अपील की।

इस अवसर पर नगर निगम कमीशनर आरके सिंह नेे भी उपायुक्त को नगर निगम की टीम की ओर से पंचकूला के स्वच्छ बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने नगर निगम के सफाई मित्रो को हर सेक्टर व जिले का हर कोना साफ व स्वच्छ रखने में अपना भरपूर योगदान देने की अपील की ताकि पंचकूला स्वच्छता रैकिंग में अव्वल आ सके।

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने भी नगर निगम व अन्य अधिकारियों से व सभी विभागों से आपस में तालमेल कर पंचकूला को स्वच्छता में अव्वल बनाने की अपील की।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, नगराधीश जागृति, पार्षद सोनिया सूद, हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, रितु सिंगला, सोनू बिडला सहित नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे ।

https://propertyliquid.com