State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

एचएसवीपी के एसडीओ को अवैध कब्जे धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने व अवैध अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से अपने संबंधित क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 27 अगस्त- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी मिलजुल कर टीम के रूप में कार्य कर पंचकूला को स्वच्छ व सुंदर बनाए। वे स्वयं हर दो दिन बाद साफ किए गए क्षेत्र का निरीक्षण करेंगी। स्वच्छता अभियान में कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी।
उपायुक्त ने स्वच्छता अभियान के तहत आज गुरुद्वारा अंडर पास से लेकर माता मनसा देवी मंदिर तक साफ सफाई व सडक का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने व सडक के गड्ढों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ को माता मनसा देवी की दुकानों में अवैध कब्जा व सडकों के किनारे अवैध रूप से रहने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने व अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएमडीए के कार्यकारी अभियंता को अपने संबंधित क्षेत्र में पार्कों के सौंदर्यकरण व स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित सफाई एजेंसी इन पार्कों को साफ करने में नाकाम है तो उनको ब्लैक लिस्ट करें और अन्य किसी एजेंसी से साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करे।

उपायुक्त ने कहा कि जिले का कोई भी नागरिक इस व्हट्सअप नंबर 9696120120 अपने क्षेत्र की गंदगी की फोटो खींच कर भेज सकता है। 24 घंटे कें अंदर नगर निगम की टीम उस जगह को साफ करने का कार्य करेगी। उन्होंने जिलावासियों से स्वच्छता अभियान से जुडकर जिले को साफ सुथरा रखने की अपील की।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं सीईओ मनसा देवी निशा यादव, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ, एसीपी सुरेंद्र सिंह, पीएनडीए कार्यकारी अभियंता वीरेंद्र सिहं व अरविंद, एचएसवीपी के एसडीओ बलराज, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, सीएसआई अविनाश, पार्षद सुरेश वर्मा सहित नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे ।

https://propertyliquid.com