Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

उपायुक्त ने रोटरी क्लब द्वारा आयोजित शिविर में मुख्यअतिथि के रूप में करी शिरकत

कृत्रिम व आधुनिक अंगों से  दिव्यांगों बनेंगे आत्मनिर्भर

उपायुक्त ने महिला सशक्तिकरण पर भी बल देेने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 2 अप्रैल- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज सैक्टर-12 ए रोटरी क्लब द्वारा आयोजित शिविर में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। उपायुक्त ने शिविर में दिव्यांगों को आधुनिक कृत्रिम अंग वितरित किए। उन्होने कहा कि कृत्रिम  अंगों से उनका जीवन सुलभ हो जाएगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।  

उपायुक्त ने शिविर में दिव्यांगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना व उन्हें कृत्रिम अंग के साथ बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होने सबसे पहले रोटरी क्लब को बधाई दी कि वे काफी वर्षों से दिवयांग व जरूरतमंदों की मदद करके पुण्य का कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि अपने परिवार के लिए तो हर कोई जी रहा है, ज्यादा महत्वपूर्ण है गरीब व दिव्यांगों की मदद कर उनकी हौसलाफजाई कर उनकी दुआएं लेना ऐसा करने से आत्मिक संतुष्टि व शांति मिलती है। उन्होने रोटरी क्लब व भारत विकास परिषद  से महिला सशक्तिकरण पर भी कार्य करने पर बल दिया। उन्होने कहा कि लडका लडकी एक समान होते हैं। यह भेदभाव समाज से खत्म होना चाहिए। यदि बेटी पढ जाती है तो वह बडे से बडे क्षेत्र में कमाल दिखा सकती है। उन्होने कहा कि आज बेटियां खेलों में अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर देश व हरियाणा प्रदेश का नाम चमका रही हैं। उन्होने कहा कि भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू  महिला है। इसके अलावा जिला प्रशासन में महिलाओं का बोलबाला है। पंचकूला की उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, पुलिस उपायुक्त, सीएमओ भी महिलाएं हैं।

उपायुक्त ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के रोहडू से आए दोनों पैरों से दिव्यांग मोहनलाल से बातचीत की व उनका आर्शीवाद लिया।

रोटरी क्लब पंचकूला के प्रधान अश्वनी मित्तल ने बताया कि रोटरी क्लब पिछले काफी वर्षों से गरीब, जरूरतमंद व दिव्यांगों की मदद करके सेवा कर रहा है। उन्होने बताया कि आज हमने 50 दिव्यांगों को आधुनिक कृत्रिम अंग प्रदान किए हैं जिससे वो किसी पर निर्भर न रहकर स्वयं समाज में कार्य कर सम्मान से अपना जीवनयापन का सकते हैं। उन्होने बताया कि हमने अपने इस कार्यालय में कई व्यवसायिक प्रशिक्षण सिलाई, कढाई, ब्यूटी कोर्स, कम्पयूटर शिक्षा जैसे विभिन्न कोर्स गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को करवा रहे है। उन्होने बताया कि रोटरी क्लब गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढाई का भी खर्च उठाने, उनकी किताबें, यूनिफार्म व कोंिचग करने में भी मदद कर रहा है। उन्होने बताया कि रोटरी क्लब में पंचकूला को स्वच्छ और हरा भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं। वृक्षारोपण के साथ साथ उनकी सुरक्षा व पोषण का भी विशेष ख्याल रखा है।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रैजिडेंट पंकज जिंदल, आशा मित्तल, रोटरी क्लब के सचिव रोहित सिंगला, प्रौजैक्ट चैयरमेन प्रवीण गोयल, रोटरी क्लब की मैंबर आशिषा मित्तल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

https://propertyliquid.com