उपायुक्त ने यूनियन बैेक द्वारा आयोजित वित्तीय समावेशन संतृप्ति कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत
उपायुक्त ने बरवालावासियों से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जन धन योजना, अटल पेंशन योजना तथा अन्य योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की करी अपील
पंचकूला, 25 अगस्त- भारत सरकार के वित मंत्रालय के निर्देशानुसार यूनियन बैेक द्वारा आयोजित वित्तीय समावेशन संतृप्ति कार्यक्रम में उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए बरवालावासियों से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जन धन योजना, अटल पेंशन योजना तथा अन्य योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की।
उन्होंने गांववासियों से कहा कि आज सभी बैंक आपके द्वार पर आए है, केंद्र सरकार की पीएम बीमा योजना, जन धन योजना की रि-केवाईसी भी अवश्य करवाए ताकि योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक व अन्य निजी व सरकारी बैंक आपके द्वार पर आकर आपको वित्तीय सहायता प्रदान कर अंधेरे को प्रकाश में बदलने के उद्देश्य के लिए आये है। उपायुक्त ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि उनके माता पिता बैंक कर्मचारी रहे है और उनका संबंध मिडल क्लाॅस परिवार से है। उन्होंने भी सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लिया है और मेहनत करके आईएएस की परीक्षा पास की और सभी के बीच में उपायुक्त पंचकूला के रूप में उपस्थित हूं। उन्होंने सभी ग्रामीणों से इन योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को उंचा उठाने की अपील की और सभी बरवालावासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में बरवाला के सरंपच श्री ओम सिंह राणा भी उपस्थित थे। उन्होंने सरपंच से भी सभी ग्रामीणों का केवाईसी व अन्य बीमा योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी ग्रामीण जन धन खाते से वंचित नहीं रहना चाहिए। यदि बरवाला के ग्रामीणों के 100 प्रतिशत खाते खुल जाएंगे तो वो सरंपच ओम सिंह राणा को उपायुक्त कार्यालय में बुलाकर सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में स्टेट बैक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैक, बैक आॅफ बडोदा, महाराष्ट्र बैंक, एक्सेस बैक, आईसीआईसी बैंक, एचडीएफसी सहित 16 बैंकों ने अपने स्टाल लगाकर ग्रामीणों को बैंक ऋणों के माध्यम से स्वरोजगार करने को लेकर जागरूक किया।
इस अवसर पर यूनियन बैंक के कार्यवाहक निदेशक नितेश रंजन, सीजीएम सुधाकर राव, आरबीआई के निदेशक विवेक श्रीवास्तव, एसएलबीसी कनवैनर ललित तनेजा सहित अन्य बैंको प्रतिनिधि मौजूद रहे।