Paras Health Panchkula Achieves Success in Robotic Hysterectomy and Cholecystectomy for Complex High-Risk Patient

*उपायुक्त ने मोरनी, कालका में भारी बरसात की वजह से हुए नुकसान का लिया जायजा*

*उपायुक्त ने ग्रामीणो ंको प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता देने का दिया आश्वासन*

For Detailed

पंचकूला, 4 सिंतबर- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आज ब्लाॅक मोरनी व कालका में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। 

उपायुक्त ने कौशल्या डैम पर जाकर पानी के लेवल का चैक किया और संबंधित अधिकारी से डैम में स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने डैम ड्यूटी इंचार्ज एसडीओ को तुरंत प्रभाव से गेज लगवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने कामधेनू गौशाला के नजदीक झुग्गी में रहने वाले लोगों से बातचीत की और उन्हें प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

उपायुक्त ने इसके उपरांत मोरनी ब्लाॅक के गांव थापली में हुए भूस्खलन व भूमि कटाव का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को इस पर शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि आवागमन बाधित ना हो। इसके उपरांत श्रीमती मोनिका गुप्ता मोरनी के गांव भूड में ग्रामीणों से मिली और बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि जहां आवश्यकता है वहां तुरंत प्रभाव से ग्रामीणों के लिए पीने का पानी कैंपर उपलब्ध करवाएं जाए। साथ ही उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर बरसात की वजह से खराब हुए बुस्टर व मोटर को ठीक करवाने के निर्देश दिए ताकि पीने के पानी की सप्लाई सुचारू रूप से सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने भूड गांव में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल व प्राइमरी स्कूल के भवन का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों की आरसी पुली बनाने की मांग पर उन्होंने ग्रामीणों को जल्द से जल्द बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सिंचाई, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्र में जहां भी लैंड स्लाइड से सड़क बाधित व बरसाती पानी की वजह से सडक धसने वाले स्थान पर साइन बोर्ड और रिफ्लैक्टिव टेपस लगाने के निर्देश दिए ताकि आने जाने वालों को कोई असुविधा ना हो। उपायुक्त ने बारिश की वजह से घर को हुए नुकसान के बारे में एक किसान से बातचीत की और उनको सहायता देने का आश्वासन दिया।

उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी से टेलीफोन के माध्यम से बातचीत करके स्कूल का रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम पंचकूला को गांव भूड में लैंड स्लाइड की वजह से लोगों के घरों में हुए नुकसान का मौके का मुआयना कर रिपोेर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, तहसीलदार कालका विवेक गोयल, बीडीपीओ विनय प्रताप, पीडब्लयूडी बी एंड आर के एक्शन, एसडीओ, थापली गांव के सरपंच सुनील कुमार, भूड गांव की सरपंच कमला देवी, नायब तहसीलदार मोरनी प्रद्युम्न, पटवारी असीम गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com