55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त ने मानसून से पहले बाढ़ नियंत्रण उपायों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को 10 जून तक बाढ नियंत्रण से संबंधित कार्य को पूरा करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 3 जून- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आगामी मानसून सीजन की तैयारी जिले में बाढ़ नियंत्रण व्यवस्था व डेªन व सीवरेज की सफाई को लेकर  संबंधित विभागों के अधिकारियों को 10 दिनों में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में जिले में बाढ़ नियंत्रण व्यवस्था व डेªन व सीवरेज की सफाई को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने उपायुक्त को पिछले साल बाढ से प्रभावित क्षेत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

    उन्होने  नगर निगम पंचकूला, नगर परिषद कालका व पीएमडीए के अधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्र मंे पडने वाली डेªन, सीवरेज व नालों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने एसएसवीपी को माता मनसा देवी एरिया में डेªन में कूडा फैंकने वाले दुकानदारों के चालान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने पीएमडीए के चीफ इंजीनियर राजीव शर्मा को अपने संबंधित क्षेत्र में कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को भारी बारिश के दौरान सुचारू जल प्रवाह की निकासी सुनिश्चित करने के लिए सफाई कार्य को 10 जून तक पूरा करने के भी निर्देश दिए।
  उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर), सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पीएमडीए तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को मानसून सीजन में बाढ को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने व अतिरिक्त पंप सेट या किसी अन्य सहायता के लिए समय रहते सूचित किया जाए ताकि पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जा सके। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पिछली बार जहां बाढ़ की स्थिति पैदा हुई थी और जहां ज्यादा नुकसान हुआ था, उसे चिन्हित कर रिपोर्ट करें ताकि उन जगहों का समय रहते निरीक्षण कर बचाव की व्यवस्था की जा सके।
श्रीमती मोनिका गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों को स्कूल, काॅलेज, आईटीआई, कम्यूनिटी सेंटर, एप्पल मार्केट का निरीक्षण कर इन जगहों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि बाढ की स्थिति पैदा होने पर इन जगहों को बाढ रिलीफ कैंप में परिवर्तित किया जा सके।
 उपायुक्त ने संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर जिला में मानसून सत्र के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के निर्देश दिए।  
अतिरिक्त उपायुक्त ने उपायुक्त को बताया कि उपायुक्त कार्यालय में कमरा नंबर 107 में एक फ्लड नियंत्रक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष  नंबर 0172-2562135 है। इस नंबर पर जिला का कोई भी नागरिक अपने क्षेत्र में बाढ से संबंधित समस्या के बारे में बता सकता है।
    बैठक में नगर निगम आयुक्त अपराजिता, एसडीएम कालका संयम गर्ग, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, डीडीपीओ विशाल पराशर, पीएमडीए के कार्यकारी अभियंता अरविंद कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम, नगर परिषद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com