*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त ने बरवाला में अवैध काॅलोनी को ध्वस्त करने के दिए निर्देश

समाधान शिविर में आई एक शिकायत पर उपायुक्त ने लिया कडा संज्ञान

For Detailed

पंचकूला 30 जून- उपायुक्त मोनिका गुप्ता जिले में पनप रही अवैध काॅलोनियों पर कडा रूख अपना रहीं है। सोमवार को समाधान शिविर में आई एक शिकायत पर कडा संज्ञान लेते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला नगर योजनाकार को मंगलवार तक बरवाला में पनप रही अवैध काॅलोनी में अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि अवैध काॅलोनी काटने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और उन्हें किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसी किसी भी काॅलोनी में प्लाट ना खरीदे जो अधिकृत नहीं है। उन्होंने कहा कि आमजन देखभाल करके और सभी जांच पडताल के बाद संतुष्ट होकर ही अपने धन का इस्तेमाल करें।
एक अन्य शिकायत पर महिला संध्या की समस्या पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए गए आवेदन पर जांच कर उचित कार्यवाही करे। सुल्तानपुर गांव की सडक ऊंची होने संबंधी शिकायत पर उपायुक्त ने पानी की निकासी का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सेक्टर 12 के एक वरिष्ठ नागरिक की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को उनके घर के पास हुए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैवलपुर के ग्रामीणों की शिकायत उपायुक्त ने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देेश दिए कि वे जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे कि जमीन मालिक ने कितना खनन करवाया है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार जमीन मालिक द्वारा खनन करवाए जाने के कारण उनके मकानों के गिरने का खतरा हो गया है।
रायपुररानी गांव की फर्जी रजिस्ट्री कराने संबंधी एक शिकायत पर उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र व राशन कार्ड संबंधी कई शिकायतें आई, जिन पर उपायुक्त ने क्रिड के अधिकारियों को उचित कार्यवाही करते हुए समाधान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, डीआरओ कुलदीप मलिक, डीडीपीओ विशाल पाराशर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com