*उपायुक्त ने बरवाला और रायपुररानी के तहसील, ट्रेजरी व बीडीपीओ कार्यालयों का किया निरीक्षण*
*निरीक्षण में उपायुक्त ने तहसील कार्यालय के रजिस्ट्री, इंतकाल व अन्य रजिस्टरों को किया चैक*
*ग्राम सचिव कार्यालय में आकर फिर फिल्ड में जाएं – उपायुक्त*
पंचकूला, 29 मार्च – उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज बरवाला और रायपुर रानी के तहसील, ट्रेजरी व बीडीपीओ कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकरियों व कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्याें का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जनता के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को किसी प्रकारी की असुविधा का सामना ना करना पड़ें। इस मौके पर उनके साथ जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला भी मौजूद रहे।
श्री सुशील सारवान ने बरवाला तहसील कार्यालय के रजिस्ट्री, इंतकाल व अन्य रजिस्टरों को चैक किया और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी तय समय में लोगों के कार्य को पूरा करें ताकि उन्हें बार-बार कार्यालय ना आना पड़े। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लेटलतीफी और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके पश्चात उपायुक्त ने ट्रेजरी और खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बरवाला का निरीक्षण किया।
श्री सुशील सारवान ने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बीडीपीओ से कार्यों की जानकारी ली और ग्राम सचिवों को पहले कार्यालय में आकर फिर फिल्ड में जाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उपायुक्त ने तहसील रायपुररानी और ट्रेजरी का भी निरीक्षण किया।