उपायुक्त ने बताया कि मण्डीकरण बोर्ड द्वारा पिंजौर में स्थापित की जा रही सेब, फल व सब्जी की अत्याधुनिक मार्केट के दूसरे चरण के लिए सरकार ने मास्टर प्लान को मंजूरी प्रदान कर दी है।
पंचकूला 19 जनवरी। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मण्डीकरण बोर्ड द्वारा पिंजौर में स्थापित की जा रही सेब, फल व सब्जी की अत्याधुनिक मार्केट के दूसरे चरण के लिए सरकार ने मास्टर प्लान को मंजूरी प्रदान कर दी है।
उपायुक्त ने बताया कि पिंजौर में सेब, फल एवं सब्जी मण्डी मार्केट पर 175 करोड़ रुपये की राशि व्यय करके बनाई जा रही है। लगभग 78.33 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही मण्डी में सभी आधुनिक सुविधाएं होगी। इस मार्केट के दूसरे चरण निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि दूसरे चरण में इस मण्डी में लगभग 96.53 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया जाएगा। पहले चरण का निर्माण कार्य युद्व स्तर पर चल रहा है जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस निर्माण कार्य में एप्पल शेड, कार्यालय, एंट्री गेट, बाउंड्री वॉल सहित टॉयलेट कॉम्प्लेक्स का काम लगभग पूरा हो चुका है। मण्डी परियोजना के पहले चरण पर लगभग 28.44 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है।
उपायुक्त ने बताया कि पिंजोर की सेब, फल व सब्जी मण्डी में एप्पल शेड, आलू-प्याज शेड, टमाटर-अन्य फल और सब्जी शेड, किसान और रिटेल शेड, रैफ्रिजरेटिड फल और सब्जी हॉल के अलावा बेहतर प्रशासनिक भवन का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा मण्डी में नागरिकों के लिए शानदार किसान रैस्ट हाऊस के साथ साथ पार्किंग स्थल की सुविधाएं उपलब्ध हांेगी।