जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

उपायुक्त ने बताया कि जिला मेें प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए 9 अस्थाई सेल्टर होम में 412 व्यक्तियों को रखा जा रहा है तथा प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के साथ साथ योगा टीचर एवं मनोवैज्ञानिक चिकित्सक भी नियुक्त किए गए है।

 पंचकूला  14 अप्रैल- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला मेें प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए 9 अस्थाई सेल्टर होम में 412 व्यक्तियों को रखा जा रहा है तथा प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के साथ साथ योगा टीचर एवं मनोवैज्ञानिक चिकित्सक भी नियुक्त किए गए है।

उपायुक्त ने बताया कि अस्थाई आश्रय स्थलों को नियमित रूप से सेनीटाईज किया जा रहा है तथा प्रवासी मजूदरों के लिए खाने पीने का उचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि इन मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की टीमें लगाने के साथ साथ योगा टीचर व मनोवैज्ञानिक चिकित्सक भी नियुक्त किए गए है। इन केन्द्रों में सफाई के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं तथा लोगों की सुविधा के लिए मोबाईल चार्जर भी लगाए गए है ताकि वे अपने परिवार वालों से निरंतर सम्पर्क बनाए रख सके। 

https://propertyliquid.com/

सैक्टर 17 स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में 55 प्रवासी मजदूरों, सामुदायिक केन्द्र राजकीय प्राईमरी स्कूल सैक्टर 20 में 60, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी में 29, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ में 25 व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में 66 प्रवासी मजदूरों को रखा जा रहा है। इसी  प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी में 13, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका में 118, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मढांवाला में 34 व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर में 12 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!